मलिहाबाद क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर चले लाठी डण्ड़े व आगजानी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

रविवार को ग्राम दिलावरनगर निवासी मुन्ना के खेत में मुस्तफा की गाय फसल बर्बाद करने लगी जिसका उलाहना लेकर मुन्ना देर शाम मुस्तफा के घर गया इस पर मुस्तफा व मुन्ना में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गयी जमकर चले लाठी डण्ड़े में अनीसा, बाबू, मुन्ना, इसरार, रिजवान, इरशाद, मुस्तफा, नूरआलम व जैद घायल हो गये मुन्ना पक्ष के लोगों ने मुस्तफा के घर में आगजनी कर दी थी जिससे घर में बंधी 6 बकरियां जिन्दा जलकर मर गयी थीं पुलिस ने सोमवार देर शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उपनिरीक्षक रमेश कुमार, कांस्टेबिल सुरेश कुमार, राधा मोहन पचैरी, महिला कांस्टेबिल सुषमा चैधरी ने दबिश देकर गांव के पास पुलिया के निकट से मो0 फैज, नूर आलम व शहीदुन निशां को गिरफ्तार कर लिया मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस टीम उपनिरीक्षक रमेश कुमार अपनी टीम कांस्टेबिल सुरेश कुमार गौतम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम भुलभुलाखेड़ा मोड़ हाईवे के पास से उक्त घटना में शामिल मो0 अबरार उर्फ छोटू व मो0 इमरान उर्फ पिन्टू कोगिरफ्तार कर लिया प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने बताया कि उक्त घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है