मलिहाबाद में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण


संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

हर ग्राम पंचायत में चल रहा हैं जो लगभग शौचालयों का कार्य पूरा हो चुका हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण पूरा होने के बाद उद्घाटन के लिए तैयार है जिसमें आज मलिहाबाद के ग्राम पंचायत कसमन्डी कलां ग्राम में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा के द्वारा किया गया उद्घाटन के बाद सामुदायिक शौचालय की चाभी अजय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रही नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की देखरेख को लेकर समूह की महिलाओं को जिम्मा दिया गया इस मौके पर उन्होंने बताया कि शौचालय का उपयोग लोग ज्यादा से ज्यादा करें इसकी साफ-सफाई का जिम्मा समूह की महिलाओं का होगा समूह की महिलाओं ने सामुदायिक शौचालय के साफ-सफाई व उसकी देखरेख और शौचालय की उपयोगिता को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही इस मौके पर ग्राम प्रधान रिंकी साहू प्रतिनिधि संजय साहू, सचिव ,एडीओ समाज कल्याण, एडीओ आईएसबी, रोजगार सेवक सहित समूह की महिलाएँ मौजूद रही।