
शाहाबाद उपजिलाधिकारी भू माफियाओ पर मेहरबान
Dec 24, 2020Comments Off on शाहाबाद उपजिलाधिकारी भू माफियाओ पर मेहरबान
आज का प्रकरण भी तहसील शाहाबाद से जुड़ा हुआ है दरअसल तौकलपुर का मजरा कुशवारी से जुड़ा हुआ है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बगैर किसी आदेश के कुशवारी निवासी फिदा हुसैन,रिजवान,असलम,इसहाक बल पूर्वक ग्राम समाज की जमीन को कब्रिस्तान में शामिल कर रहे है उपरोक्त विपक्षी ने कटीले तार व पिलर खड़े करके ग्राम समाज की जमीन को कब्रिस्तान में मिला लिया है।जिसकी शिकायत सर्वप्रथम पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने यह कह कर टाल दिया कि यह जमीन का विवाद है आप लोग संबंधित तहसील में शिकायत दर्ज कराए।तत्पश्चात शिकायतकर्ता ने शाहाबाद तहसील में अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हो सकी है।
                                       
                            
                                                                   
                                    Previous Postराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जाने उपभोक्ता हितो के सरंरक्षण के कानून
                                                                
                                
                                
                                                                    
                                    Next Postकोतवाली काकोरी क्षेत्र में लूट डकैती व टप्पे बाजी जैसी घटनाएं होती जा रही है आम बात
                                                                
                                
                                
                                
                            
               
                            
                                                                    




