नशा मुक्त समाज अभियान ” कौशल का कार्यक्रम ” का आयोजन संपन्न

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

जनपद सीतापुर के विकासखंड सिधौली के अंतर्गत ग्राम मनकापुर में हमराह एक्स कैडेड एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत “अभियान कौशल का” कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सांसद कौशल किशोर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई और उसके बाद युवाओं को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया साथ ही नशा मुक्त होने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े एवं कार्यरत कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। और सांसद कौशल किशोर ने बताया कि नशा एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है।जो युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है। यदि युवा पीढ़ी नशे में लिप्त हो जाएगी तो देश का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। अतः देश के युवाओं को नशे के खिलाफ सांसद जी के द्वारा चलाई गई मुहिम का हिस्सा बनकर नशे को अलविदा कहना चाहिए। इस अवसर पर सांसद जी ने कार्यकर्ताओं के साथ साथ समस्त मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया एवं मीडिया को कोरोना योद्धा घोषित किया। उन्होंने यह भी बताया कि नशा मुक्त अभियान को आखरी पड़ाव तक ले जाएंगे एवं जब तक देश नशा मुक्त नहीं हो जाता तब तक वह स्वयं में काम करते रहेंगे मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सांसद जी ने बताया कि समस्या केवल शराब आदि व्यसन सामग्रियां नहीं है बल्कि नशे के खिलाफ युवाओं को समझा कर नशे को समाप्त करना ज्यादा बेहतर होगा