मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मानसिक रोगियों के इलाज के लिए किया गया ; स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

इस अवसर पर मानसिक रूप से विक्षप्ति लोगों को निःशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर ने किया। शिविर में करीब 40 लोगों को मानसिक रोगी चयनित कर उन्हें निःशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय में कमरा नम्बर 11 में मानसिक विकलांगता प्रणाण पत्र जारी किये जायेंगे। मानसिक स्वास्थ्य शिविर के मंच से उन्होंने कोविड-19 (कोरोना वायरस) कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वर्ष 2019-20 में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत सीएचसी को राज्य स्तर पर विजेता बनाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 राजेश सिंह , डा0 बी एन नरेन्द्र , डा0 आरिफ अंसारी , स्टाफ नर्स रेनू , सरोज , विकासिनी,रीता साईं स्वीपर रामदेवी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।