Home राज्य उत्तरप्रदेश सीतापुर नए साल के पहले दिन नौनिहालों संग बांटी खुशियां व्यवसाई व समाजसेवी मनीष लाठ ने 101 बच्चों को प्रदान किए कपड़े व कराया भोजन
नए साल के पहले दिन नौनिहालों संग बांटी खुशियां व्यवसाई व समाजसेवी मनीष लाठ ने 101 बच्चों को प्रदान किए कपड़े व कराया भोजन
Jan 02, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर /नव वर्ष का पहला दिन शहर के प्रमुख व्यवसाई व उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के युवा जिला अध्यक्ष मनीष लाठ ने अग्रसेन भवन में नौनिहालों के साथ केक काटकर नये साल की शुरुआत की।समृद्धि फाउंडेशन के 101 बच्चों को कपड़े वितरित किए। फिर सभी को भोजन कराया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अग्रवाल अतिथि गृह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन महरोत्रा का स्वागत पारिजात का पौधा भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज में समरसता पनपती है। समाजसेवी मनीष लाठ ने नए साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए समृद्धि फाउंडेशन की चेयरपर्सन अपर्णा मिश्रा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर उप्र उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,मनोज पाण्डेय ,श्रीराम अग्रवाल ,प्रेमचन्द्र अग्रवाल ,राजीव डाइजी ,नन्द लाल भुटानी ,हरीओम अग्रवाल , सुन्दर सिंह चौहान ,चन्दन ,विजय बंसल मुख्य रूप से मौजूद थे।