पूर्व ब्लाक प्रमुख पर मृतका के पिता ने लगाया बड़ा आरोप

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

बेटी के शव को दफनाने में पूर्व ब्लाक प्रमुख की संलिप्तता

टड़ियावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय राज सिंह चंदेल व तीन अन्य ब्यक्तियों पर ग्राम गौराडाडा ब्लाक टड़ियावां के निवासी विजय पाल पुत्र फौजी ने बड़ा आरोप लगाया है व पुलिस अधीक्षक हरदोई को शिकायती पत्र दिया है।दरअसल मृतका के पिता विजय पाल ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी अन्नू उम्र 15 साल दिनांक 07 /11/2020 को निवेश्वर पुत्र रामपाल,प्रमोद पुत्र रामलाल व निवेश्वर की पत्नी ने उसकी बेटी अन्नू को जहर दे कर हत्या कर दी थी व उसकी बेटी के शव को दफनाने मे पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय राज सिंह की संलिप्तता है।मृतका के पिता ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य बाहर जिले में करता है व अंतिम संस्कार उसकी बेटी का जब किया गया तब उसको सूचना नही दी गई बेटी के शव को दफनाने का विरोध उसकी पत्नी व बच्चो ने किया लेकिन उनकी ओर ध्यान नही दिया गया।विजय पाल तब से लेकर आज तक बेटी के दफनाए गए शव को पुनः निकाल कर मौत के कारण की मांग कर रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नही हो रही है। जब इस बारे में विजय पाल से बात की गई तो उसने अवगत कराया कि चूंकि पूरे प्रकरण में पूर्व ब्लाक प्रमुख संलिप्त है इस कारण टड़ियावां पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।वह न्याय की गुहार मुख्यमंत्री तक से लगा चुका है लेकिन सत्ता के दवाब में उसको न्याय नही दिया जा रहा है।

जब इस बारे में पूर्व ब्लाक प्रमुख से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध धन उगाही करने के उद्देश्य से यह आरोप लगाया गया है उनका इस मामले से कोई लेना देना नही है और आज तक उनके खिलाफ इतने लंबे राजनीतिक सफर में एक नही शिकायत पत्र किसी ने नही दिया।इस प्रकरण की जांच पूर्व में हो चुकी है।लगाए गए सारे आरोप निराधार है। वही दूसरी ओर विजय पाल का कहना है कि , पूर्व में जो जांच की गई है वह राजनीतिक दवाब के चलते निष्पक्ष तरीके से नही की गई।पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा दी गई सफाई व विजय पाल के आरोपो में कितनी सच्चाई है इसका पता तभी लग पाएगा जब टड़ियावां पुलिस शव को निकाल कर उसकी जांच कराएगी की अन्नू की मौत किस कारणवश हुई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर टड़ियावां पुलिस लगाए गए आरोपो को गंभीरता से क्यो नही ले रही है और शव को निकाल कर मृतका अन्नू की मौत किस कारण हुई इस बात का पता क्यो नही लगा रही है।