तेलंगाना में तस्करी से छुड़ाए गए बच्चे ; मजबूर थे साफ़ करने में शराब की बोतल ,

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बच्चों की तस्करी करने का मामला सामने आया है। यहां पर शराब की बोतलों के साफ करने में जुटे 15 बच्चों को एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा बचाया गया है। इन सभी बच्चों की तस्करी करके कलानगर और पसुममुला गांव में शराब की बोतल साफ करने की इकाई में लगाया था। बच्चों को नौकरी देने वाले शिव ट्रेडर्स के एक आरोपी चन्नाबाथिना रवि (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं।

पांच लड़कियों को भी बचाया

पुलिस ने बताया कि शिव ट्रेडर्स ने 8-15 साल के बच्चों को जबरदस्ती इस काम में लगाया। जहां पर ये सभी बच्चे शराब बोतलें साफ करने का काम करती थ। पुलिस ने बताया कि एक छापे के दौरान उसी गांव की पांच लड़कियों को छुड़ाया है। वहीं एक अन्य मामले में, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने श्री पावन पुत्रा प्लास्टर कंपनी और लक्ष्मण की प्लास्टर कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान 9 लड़कों और एक लड़की सहित 10 बच्चों को बचाया गया पुलिस ने बताया कि ये सभी उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं।