सीतापुर में फर्जी फाइनेंस बनाकर लाखो की ठगी में तीन लोग गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज़

पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में साइबर क्राइम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । साइबर सेल सीतापुर को विगत कई दिनो से सूचना मिल रही थी कि स्टार फाइनेंस नामक फर्जी कम्पनी कम ब्याज पर लोन देने का लालच देकर लोगो से ठगी कर रही है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार नरेन्द्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में व पीयूष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम / नगर के नेत्तृव में साइबर सेल टीम को अभिसूचना संकलन व डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर साइबर अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु 0 अ 0 स 0 634/20 धारा 419/420/467/648/471 भा द 0 वि 0 व मु 0 अ 0 सं 0 34/21 धारा 419/420/467/648/471 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत किये गये । उक्त अभियोगों के वादियो से लोन के नाम पर अपने Removable पेन से कैंसिल किये गये 02 चैंक प्राप्त कर , बाद में चैक से कैंसिल शब्द हटाकर कुल 277000 / – रू 0 धनराशि बैंक से प्राप्त कर ली गई थी । उक्त पंजीकृत अभियोगो के अनावरण में साइबर टीम द्वारा डिजिटल संसाधनो की मदद से अभियुक्तो की पहचान स्पष्ट की गई । दिनांक 17-01-2021 को साइबर सेल व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा 0 न्यायालय भेजा जा रहा है । अभियुक्तों का अपराध क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त उत्तराखंड व राजस्थान में भी है ।

: – नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1 – पृथ्वी सिंह पुत्र गजराम सिंह निवासी गांव बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ।

2 – आनन्द बलभ जोशी पुत्र स्व 0 कान्ती बलभ नि 0 मानपुर नई बस्ती थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ।

3 – विन्दर सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मीरापुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ।

: – अपराधिक इतिहास

1- मु 0 अ 0 स 0 634/20 धारा 419/420/467/648/471 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली नगर सीतापुर ।

2- मु 0 अ 0 स 0 34/21 धारा 419/420/467/648/471 भा 0 द 0 वि 0 थाना कोतवाली नगर सीतापुर ।

अपराध का तरीका पकड़े गये अभियुक्त द्वारा एक स्टार फाइनेस नाम से फर्जी फाइनेंस कम्पनी बनाकर उसके विज्ञापन हेतु पम्पलेट बनाकर अखबार के साथ वितरित करवाते थे । लोन लेने का इच्छुक व्यक्ति पम्पलेट में दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करता है , तो उक्त अभियुक्त आवेदक से लोन की प्रक्रिया लेने के लिये 02 बैंक चैक , आधार कार्ड , पेन कार्ड , व अन्य दस्तावेज प्राप्त कर लेते थे , बाद में Removable पेन से अंकित कैंसिल शब्द हटाकर धनराशि अंकित कर सम्बन्धित बैंक से धनराशि प्राप्त कर लेते थे । धनराशि मिलने के पश्चायत घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बरो को बन्द कर देते थे ।

माल बरामदगी : – 01 अदद मोबाइल फोन एनड्राईड , 03 अदद मोबाइल फोन कीपैड , 04 फर्जी आधार कार्ड , 60000 / रू 0 नकद , 01 अदद Removable पेन गिरफ्तार करने वाली साइबर क्राइम सेल टीमः

1 – निरी 0 विजयवीर सिंह सिरोही , का0 रोहित कुमार , का0 रवि वर्मा , का0 भूपेन्द्र राणा थाना कोतवाली पुलिस टीम 

1 – प्रभारी निरीक्षक तेजप्रताप सिंह , उ0 नि0 निर्मल तिवारी , हे0 का0 नन्द कुमार , का0 संदीप सिंह।