सीतापुर एसपी आरपी सिंह जी के निर्देश पर ; लहरपुर में हो रहे अवैध कबाड़ के कारोबार पर लगाया अंकुश ,

( वरिष्ठ संवाददाता ) पवन कुमार अग्रवाल

रीडर टाइम्स न्यूज़

सीतापुर से लहरपुर कोतवाली के अंतर्गत कबाड़ के अवैध कारोबार पर सीतापुर एसपी के सख्त तेवरों के बाद लहरपुर पुलिस ने कबाड़ में काटी जा रही दोपहिया व चार पहिया वाहनों को चोरी से खरीदने व बेचने वाले कबाड़ी हफीज उर्फ मोहम्मद शोएब को लहरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से सांठगांठ करके शहर व अन्य जिलों के हजारों वाहनों को काट कर बेच दिया गया जिसको कुछ दिन पूर्व हमारे पत्रकार भाइयों ने अखबार व न्यूज़ चैनल पर चला कर इस अवैध कारोबार का उजागर किया था इसके बाद एसपी आर पी सिंह के निर्देशों पर संबंधित कोतवाली पुलिस ने अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर अंकुश लगाने का काम शुरू किया।

बताते हैं कुछ वर्ष पूर्व 24 11 2017 रात्रि 2:45 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के निवास 192 ए आर्य नगर के बाहर से उनकी पिक अप महिंद्रा यूपी 34 c 3576 को चोरी कर लिया जिसका इंजन नंबर डीवाई 53545 है जिस पिकअप महिंद्रा को चोरों ने निशाना बनाया ।

  • उस गाड़ी में 72 बोरी पचवाला लदा था जिसकी लागत मूल्य ₹101300 है । 

पवन कुमार अग्रवाल जी ने इसकी सूचना 100 नंबर थाना कोतवाली सीतापुर को दी जिसको पुलिस ने काफी खोजबीन भी किया पर गाड़ी का और चोरों का कोई अता पता नहीं मिला अग्रवाल जी को कुछ सूत्रों से मालूम पड़ा कि उनकी गाड़ी लहरपुर के कबाड़ी हफीज के वहां काटी गई है वहां पर पहुंचने पर अग्रवाल जी को कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया और वहां के स्थानीय प्रशासन से भी कोई सहयोग ना मिला।