रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• बीजेपी एमएलए के कृत्य पर ब्राम्हण समाज हरदोई ने जताया विरोध
हरदोई / सत्ता का नशा क्या होता है इसकी बानगी रीडर टाइम्स की उस न्यूज़ से समझा जा सकता है जिसमे सत्ता के घमंड में चूर भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व उनके ब्लाक प्रमुख भाई द्वारा एक ब्राम्हण जनप्रतिनिधि विमल मिश्रा को परिसर से बाहर गाली गाली गलौज कर परिसर से बाहर खदेड़ दिया। गाली गलौच कर भगा देने के मामले में ब्राम्हण समाज हरदोई के महामंत्री संजय तिवारी कोठिला ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए कहा है कि विप्र समाज के जिला पंचायत सदस्य विमल मिश्र के साथ जो अमर्यादित भाषा व व्यवहार विधायक सवायजपुर रानू सिंह ने किया है जिला ब्राह्मण समाज, हरदोई उसकी निंदा करता है। विधायक रानू सिंह की शिकायत उचित मंच पर की जायेगी। अगर उचित मंच से न्याय नही मिला तो समाज अपने माध्यम से ब्राम्हण समाज प्रतिरोध करेगा।