गौ सेवक परिवार ने बेसुध पड़ी गौ माता के लिए हाइड्रोलिक की व्यवस्था की गई

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज़

सीतापुर के आँखअस्पताल के पास 15 दिन पहले रोड एक्सीडेंट में एक गौ माता का पैर टूट गया था व हड्डी बाहर आ गयी थी और पैर की नस कट गई थी रोजाना उपचार के दौरान घाव तो लगभग ठीक होने के आया पर 15 दिन से पड़ी पड़ी बेसुध हो गयी खड़ी नही हो पा रही थी सारे जतन करने के बाद गौ सेवक परिवार के अध्यक्ष अमित गौड़ ने सबसे बात कर हाइड्रोलिक का पता किया तो ये यहा मिलती नही है।

गौ सेवक ऋषभ जी से बात कर उनसे मंगाई गई और सीतापुर लेकर आया गया जिससे गौ माता को उठाने का कार्य चल रहा है यही एक आखरी उम्मीद है बाकी प्रभु इच्छा गौ सेवक परिवार हमेशा हर मुमकिन कोशिस करता है कि कोई गौ वंश इलाज न होने के कारण अपने प्राण त्याग दे इन गौ माता को 15 दिन से रोड पर ही इनकी वेबस्था बना कर इनका उपचार खाने पीने दवा तक का सारी व्यवस्था रोड पर ही कि गयी काफी सुधार है बस उठ कर खड़ी हो जाये यही कामना है ऊपर वाले से जय गौ माता की। गौ सेवक अमित गौड़ ,सुमित मराठा ,विकास निषाद ,करन कुकरेजा ,रवि कश्यप,मुन्ना ,सुमित , सिद्धार्थ ,भावना सक्सेना आंटी विशाल ,शुभम ,विष्णु आदि सभी सहयोगी गौ सेवको का आभार। पाशु चिकित्सालय से डॉक्टर मानव जी व जयशंकर तिवारी जी का आभार।