जिला परियोजना अधिकारी डूडा ने सौ लाभार्थियों को बांटी यूनिफॉर्म व टूल किट

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जिला सीतापुर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत काकोरी तकनीकी शिक्षण संस्थान आई हॉस्पिटल सीतापुर पर स्थित संस्थान में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परियोजना अधिकारी ने शिक्षण संस्थान में कोर्स कर रहे छात्र व छात्राओं से सिलाई व कंप्यूटर से संबंधित कुछ सवालों के जवाब पूछे। छात्राओं ने परियोजना अधिकारी को सिलाई व कंप्यूटर से संबंधित सवालो के जवाब दिए। सवालों से संतुष्ट परियोजना अधिकारी ने वहां के शिक्षक व शिक्षिकाओं की तारीफ की। उसके बाद सौ लाभार्थियों को यूनिफार्म व् टूलकिट का वितरण परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर गिरी जी के द्वारा प्रदान किया गया तथा संस्थान द्वारा 100 लाभार्थियों को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण उपरांत लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। जिला परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि 100 लाभार्थियों को परियोजना अधिकारी डूडा ने जो लाभार्थी अपना कार्य शुरू करना चाहते हैं वह डूडा से लोन प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर शवीना जमाल,मो. अनीस, सेण्टर मैनेजर सुशील तिवारी व पुष्कर श्रीवास्तव,यश टंडन,फलक निदा,संध्या बाजपेयी,सोनिया राजपूत,नैन्सी शर्मा आदि संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।