सिधौली क्षेत्र थाना अटरिया गांव तिलोकपुर पोस्ट कोडरिया मे गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

सिधौली क्षेत्र थाना अटरिया गांव तिलोकपुर पोस्ट कोडरिया मे भारतीय समन्वय संगठन ( लक्ष्य ) के 22 वें स्थापना दिवस एंम गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय झंडा रोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया, लक्ष्य कमांडरों ने तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और देश भक्ति के गीत गाए , उपस्थित लोगों का जोश देखते ही बन रहा था | लक्ष्य कमांडरों ने लक्ष्य संगठन के 22 वर्षो की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला | समाज के प्रति ईमानदार लोग ही , एक मजबूत सामाजिक आंदोलन खड़ा कर सकते है। अर्थात जो लोग समाज के दुःख दर्द को अपना दुःख दर्द समझते है और उसके लिए ईमानदारी से संघर्ष करते है ऐसे लोगों के साथ में समाज भी ईमानदारी के साथ खड़ा होता है जैसे कि , बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के साथ में , समाज भी कंधे से कन्धा मिलाकर उनके साथ खड़ा रहा , जैसे कांशीराम जी ने भी कहा कि मैं चलता गया और कारवां बनता गया यह बात हरियाणा के फरीदाबाद से आए लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पी गौतम ने मुख्य वक्ता के रूप में कही |

उन्होंने कहा कि , कांशीराम जी ने अपनी ईमानदारी , समर्पण व कड़ी मेहनत के बलबूते बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करके एक मजबूत सामाजिक आंदोलन खड़ा कर दिया और देश की राजनीति के मायनो को बदल कर रख दिया | कांशीराम जी ने घर घर गांव गांव झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बहुजन समाज के लोगों को स्वाभिमान की परिभाषा को समझाया | लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पी गौतम ने बताया कि लक्ष्य की स्थापना भी कांशीराम जी की तर्ज पर ही की गई थी और उसी तर्ज पर पिछले बाईस वर्षों से लक्ष्य के कमांडर कैडरों के माध्यम से देश भर में सामाजिक जागरूकता फैला रहें है और शोषण के खिलाफ बिगुल बजा रहें है | उन्होंने बताया कि लक्ष्य देश में बहुजन समाज की महिलाओं को लक्ष्य कमांडर के रूप में तैयार करके नेतृत्व प्रदान कर रहा है | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लेकिन आज बहुजन समाज के नेता अपने स्वार्थ में महापुरुषों के बताये मार्ग के विपरीत चल रहे है और वे समाज के अधिकारों के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे है। इस अवसर पर रेखा आर्य कमांडर संघमित्रा गौतम चेतना राव विजयलक्ष्मी गौतम एडवोकेट रजनी सोलंकी नीलम चौधरी राजकुमारी मुन्नी देवी देवकी गौतम सुमन याद लोग मौजूद रहे ।