Home राज्य उत्तरप्रदेश हरदोई कुरसेली ग्रामसभा के भ्रष्टाचार पर नही हुई कोई कार्यवाही शिकायतकर्ता पहुँचा उच्च न्यायालय की शरण आदेश हुआ पारित
कुरसेली ग्रामसभा के भ्रष्टाचार पर नही हुई कोई कार्यवाही शिकायतकर्ता पहुँचा उच्च न्यायालय की शरण आदेश हुआ पारित
Jan 30, 2021

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
ब्लाक हरियावां की ग्रामसभा कुरसेली बहुत ही चर्चित ग्रामसभा है जिसका प्रमुख कारण यह है | कि इस ग्रामसभा की जो ग्रामप्रधान है वह मुख्य विकास अधिकारी के स्टोनो सुरेंद्र वर्मा की माँ है और सरकार की शायद ही कोई ऐसी योजना हो जो इस ग्रामसभा को न मिली हो।सरकार की इन योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।भ्रष्टाचार की समय समय शिकायत भी की गई लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नही हो सकी। शायद कार्यवाही न होने का प्रमुख कारण यह रहा कि ग्रामप्रधान का बेटा सुरेंद्र वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हरदोई का स्टोनो है।कमलेश कुमार पुत्र विश्राम ने कुरसेली ग्रामसभा में हुए भ्रष्टाचार की कई शिकायत की लेकिन भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नही की गई जब शिकायतकर्ता को कोई न्याय नही मिला तत्पश्चात शिकायतकर्ता कमलेश कुमार उच्च न्यायालय की शरण मे चला गया भ्रष्टाचार के खिलाफ एक रिट दाखिल कर दी।जिसके मद्देनजर उच्च न्यायालय ने दिनांक 11 / 01 / 2021 को आदेश दिया है कि छ हफ्ते के अंदर किसी सक्षम अधिकारी से भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए।इस आदेश के बाद हरदोई की ब्यूरोक्रेसी के हाथ पैर फुले हुए है अब देखना यह है कि कोई कार्यवाही होती है या नही यह बड़ा सवाल है। शिकायतकर्ता कमलेश कुमार का उच्च न्यायालय जाना सिद्ध करता है कि हरदोई की ब्यूरोक्रेसी शिकायतकर्ताओ के साथ न्याय नही कर रही है और सरकार की छबि खराब करने में अपना अहम योगदान दे रही है।