लेखाकार बालेस्वर मिश्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए सभासद भ्रष्टाचार कर जमा की अकूत संपत्ति सभासद ने लगाया आरोप

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई / नगर पालिका परिषद में कई चेयरमैन आये और चले गए लेकिन लेखाकार बालेस्वर मिश्रा वर्षो से अपनी सीट पर जमे है। बहुत ही आश्चर्य की बात है कि लेखाकार महोदय का ट्रांसफर आखिर क्यों नही हुआ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखाकार बालेस्वर मिश्रा ही तय करते है कि कौन सा टेंडर किस ठेकेदार को देना है और 40 प्रतिशत कमीशन पर टेंडर दिया जाता है। लगभग आधा दर्जन सभासदों ने लेखाकार बालेस्वर मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है सभासदों ने आरोप लगाया है कि बाकेस्वर मिश्रा ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर अकूत सम्पत्ति बनाई है। शिकायती पत्र में बालेस्वर मिश्रा की संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया गया है शिकायती पत्र में दी गई संपत्ति ब्यौरा के अनुसार लखनऊ रोड पर एक मकान जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये सुभाष नगर में एक प्लाट है जिसकी कीमत 30 लाख रुपये , वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक लगभग 55 लाख रुपये की लगभग 2519 हेक्टेयर कृषि जमीन खरीदी गई व ग्राम इछनापुर में दो बड़े कालेज व कारखाना है । सभासद ने आरोप लगाया है कि लेखाकार की पत्नी ने किस आय के स्रोत से 2 वर्ष के भीतर 50 लाख रुपये की ऋण की अदायगी कर दी। सभासद ने प्रकरण की शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों से की है कि , लेखाकार बालेस्वर मिश्रा का ट्रांसफर किया जाए व भ्रष्टाचार कर जो अकूत संपति बनाई गई है उसकी जांच की जाए अब देखना है कि कोई कार्यवाही होती है या नही यह बड़ा सवाल है ।