मनाया गया चौरी चौरा कांड का शताब्दी कार्यक्रम

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली में कोतवाली के निकट स्थित शहीद स्मारक पर आज से 100 वर्ष पूर्व चौरी चौरा कांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीदों को याद किया गया. बताते चलें चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा गांव में हुआ था, जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी। जिससे उनके सभी कब्जेधारी मारे गए। इसी कांड में शहीद हुए जवानों को शहीद स्मारक पर स्कूल के छात्र छात्राओं एवं प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। जिसमें उप जिलाधिकारी सिधौली संतोष राय, कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक, क्षेत्राधिकारी सिधौली, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला, आचार्य मोहम्मद वैस मनीष पांडे, ममता तिवारी, हिमांशु शुक्ला, अतुल तिवारी आदि लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके बलिदान को याद किया ।