जो लोग संघर्ष करते है ; वही लोग जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर पाते है : लक्ष्य ,

संवाददाता मोहम्मद वैश

रीडर टाइम्स न्यूज़

सीतापुर / सिधौली :- दिनांक 5 फरवरी 2021 को लक्ष्य की महिला टीम ने एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर की तहसील सिधौली के गांव सरवा में किया जिसमें गांववासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | संघर्षशील लोग ही आंदोलन को गतिमान रख सकते है, यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने सिद्ध कर दी है वे दिन-रात बहुजन समाज को जागरूक करने में जुटी हुई है और जिसके परिणाम समाज में साफ दिखाई देने लगे है। बहुजन समाज के लोग विशेषतौर से महिलाऐं उनको सुनने के लिए उमड़ रहीं है |

जीवन में कुछ पाना है तो कुछ अलग करना होगा, परम्पराएं जो जीवन के विकास के मार्ग में बांधा है ऐसी परम्पराओं को तोड़ना होगा और अपने आप को तर्कशील बनाना होगा ताकि किसी भी विषय पर तर्कपूर्ण चर्चा कर सके और अच्छे बुरे को समझ सके | अगर तर्कशील बन जाओं तो कोई भी आप को मुर्ख नहीं बना सकता है अर्थात् कोई आप लोगों का शोषण नहीं कर पायेगा, जो लोग संघर्ष से नहीं घबराते है वही लोग आंदोलन को गतिमान बनाये रखते है अर्थात् जो लोग संघर्ष करते है। वही लोग जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर पाते है। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या , विजय लक्ष्मी गौतम , राजकुमारी कौशल , रजनी सोलंकी व लक्ष्य युथ कमांडर कालीचरण गौतम, कैलाश गौतम , अनिल भारती , छोटू गौतम , प्रेम सागर , रजनीश गौतम व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |