सत्ता पक्ष के दबाब में खड़ा प्रधान का अवैध निर्माण कब खाली होगी सरकारी जमीन

रिपोर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई में प्रधान ही नही बड़े बड़े उद्योगपति सरकारी जमीनों पर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोले हुए है। और सैकड़ो शिकायत के बाद भी इन इमारतों का खड़े रहना दर्शाता है कि भाजपा सरकार में सिर्फ गरीबो के ऊपर ही हर कार्यवाही की जाएगी उन लोगो के भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नही होगी जिन्होंने अपने गले मे भाजपा का पट्टा डाल लिया है। शिकायती पत्र के अनुसार आज का प्रकरण हरदोई देहात की तालाब की जमीन 2798 से जुड़ा हुआ है जो सरकारी भूमि है और इसी धन्नू पुरवा में कई गरीबो को बेघर कर दिया गया था तत्पश्चात परिवार के लोगो ने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया था। लेकिन इसी धन्नू पुरवा में ग्राम प्रधान अख्तर गाजी का वह अवैध निर्माण खड़ा आज भी खड़ा है जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत भी हो चुकी है। लेकिन अवैध निर्माण पर अभी तक कोई कार्यवाही धरातल पर नही की गई और तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण आज भी खड़ा है जब शिकायत की गई थी तब मात्र पिलर ही खड़े थे लेकिन अब पूरी अवैध इमारत बन कर खड़ी हो गई है।शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि अपनी प्रधानी के दौरान अख्तर गाजी ने बड़े पैमाने पर बाहरी लोगो को सरकारी भूमि पर पैसे लेकर कब्जा करवाया है व खुद व उनके भाई अतहर गाजी ने बड़े पैमाने पर सरकार की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर रखा है।सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अवैध इमारत को गिराया क्यो नही गया जब सभी चीज़े शीशे की तरह से साफ है।