जॉगर्स पार्क के पास :- प्राइवेट स्कूल में नाजायज फीस वसूली और कोरोना प्रोटोकॉल का ; उल्लंघन किये जाने पर अभिभावकों द्वारा कि गई बैठक ,


पत्रकार सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

: – जनपद स्तर पर हाई स्कूल / इंटरमीडिएट एंव स्कूल स्तर पर उत्कृष्ट छात्र / छात्राओं के उत्साहवर्धन सम्मान पत्र वितरण करने के संबंध में

दिनांक – 14/02/2021 को अभिभावक कल्याण समिति के बैनर तले संघ अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एव उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे कि अध्यक्षता में अभिभावकों ने जॉगर्स पार्क हरदोई रोड पर बैठक कर प्राइवेट स्कूल में नाजायज फीस वसूली और कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन न किये जाने पर कोरोना अनुपालन कि जाँच हेतु उड़न दस्ता दल गठित कर उसमे अभिभावकों एव अभिभावक संघ से सदस्यों को शामिल कर टीम गठन करने कि मांग कि गयी हैं। जो कि स्कूलों को बिना सूचना दिए कोरोना प्रोटोकॉल अनुपालन कि जाँचकर सीधे जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट करे। इनकी प्रमुख मांगो में फीस जमा न के पाने कि स्थिति में वार्षिक परीक्षा से कतई वंचित न किया जाये परीक्षा दिलाई जाये पूरी फीस जमा करने के उपरांत ही बच्चो कि परीक्षाफल / टी० सी० प्रदान कि जाये जिससे कि फीस के अभाव में बच्चो का साल न खराब हो। संघ के महासचिव कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि संघ के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित संघ के पदाधिकारियों एंव जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया। यदि इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो अग्रिम रणनीति हेतु आपात कालीन बैठक कर चरण बध्य आंदोलन एंव धरना प्रदर्शन कि तैयारी कि जाएगी। इस बैठक में सभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे ,महासचिव कृष्ण कुमार सोनी ,सचिव मानेश्वर दयाल ,कोषाध्यक्ष डॉ राज दीपक गौतम , विधि मंत्री एड. पी. एन. चौधरी व संगठन मंत्री गोपी चंद्र वर्मा , तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।