खैराबाद इलाके में दो पक्षों में खूनी संघर्ष में पुलिसकर्मी घायल
Feb 17, 2021

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में महंत बजरंग मुनि दास के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। महंत पर बाग में कब्जे का लगाया आरोप।दो पक्षों के विवाद में बाबा बजरंग मुनि दास के ऊपर चाकू से हमला हुआ है जिसमें वह घायल हुए हैं और कुछ महिलाएं भी घायल हुई है। महंत के साथ मौजूद पुलिसकर्मी भी महंत बाबा बजरंग मुनि को बचाने में घायल हो गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घायल करने का आरोप लगाया मौके पर एसपी आर . पी . सिंह व एएसपी ,सीओ ,एसओ खैराबाद सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल करने में लगी हुई है।