सिधौली (सीतापुर) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्री प्राइमरी कक्षाओं को लेकर संचालन


संवाददाता मोहमद्द वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़

शुक्रवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी आंगनबाड़ी में शुरू हुआ बीईओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन से सम्बंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के लिए तैयार करना,खेलकूद बातचीत आदि विधाओ द्वारा बच्चो में शिक्षा के प्रति रुचि को विकसित करना है। इससे प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को दाखिला लेने में तमाम तरह की दिक्कतें नही आएगी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाओं को प्रारम्भ किया जाना है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षित होना बहुत आवश्यक है सरकार की मंशा के अनुरूप ही यह प्रशिक्षण करवाया जा रहा है ए आर पी समीर श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य और पोषण के लिए कार्य करती थी लेकिन अब नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 साल से 5 साल तक छोटे छोटे बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के बाद प्रमाण पत्र देंगी प्रथम बैच में 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर समीर श्रीवास्तव, लेखाकार राहुल सिंह, उमेश कुमार सिंह, मनोज यादव, सौरभ कुमार सिंह, लवलेश शुक्ला, रवि, सर्वेश कुमार, हर्षित मिश्रा, नीलम सिंह,मीना त्रिपाठी,शैलेन्द्री आदि उपस्थिति रहे ।