शाहाबाद मे ‘विज्ञान दिवस’ के शुभ अवसर पर ; विज्ञान मेले का किया गया आयोजन ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

: – विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट लोनी के अंतर्गत चला कार्यक्रम

शाहाबाद में खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम के तत्वाधान में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मिलकिया गांव में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधान रणधीर सिंह द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विज्ञान मेले में समुदाय के लोगों,अभिभावक व बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही। मेले में विज्ञान के अलग-अलग मॉडलों जैसे- हवा का दाब, जड़त्व का नियम थर्मामीटर, हल्दी पेपर का कमाल , गुप्त संदेश,डिब्बे का गिटार का प्रयोग करके दिखाया गया। कार्यक्रम में समुदाय के लोगों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभाग किये बच्चों एवं स्वयंसेवी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान मेले में शिक्षा मित्र विश्राम जी प्रथम संस्था से अमित कुमार सिंह (एसआरजी) त्रिपुरारी गौतम, अमित कुमार व गांव के स्वयंसेवी अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार, हिमांशु कुमार उपस्थित रहे।