जागरुकता हेतु किया ; हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार ,

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा प्रदेश में संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सर्वसंबंधित को महिलाओं एवम् बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 04.03.2021 को जनपद सीतापुर पुलिस द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के लिये पुलिस हेल्पलाइन नंबर्स  112 , 181 , 1090 , 1076 ,102 , 108 ,1098 आदि के बैनर एवम् पोस्टर सहित विभिन्न स्कूलों , कस्बों, गलियों आदि में जाकर उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं एवम् आमजनमानस को उनकी उपयोगिता के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए उनके प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। बालिकाओं को यह भी बताया गया कि पुलिस हेल्पलाइन नं0 112 डायल करने पर शीघ्रातिशीघ्र पुलिस मौके पर पहुंचती है। अतः उन्हें सदैव अपने डायल नंबर पर हेल्पलाइन नंबर 112 डायल रखना चाहिये। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन्स में स्वतः डायल 112 की भी सुविधा होती है जिसमें वे त्वरित रूप से घटना के विषय में समय रहते पुलिस को सूचना दे सकती हैं। बालिकाओं को इस संबंध में अपनी सहेलियों , माता , बहनों को भी घर जाकर अवश्य बताने व जागरुक करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर प्रिंसिपल एवम् अध्यापकगण से भी बालिकाओं को जागरुक करने हेतु उनके मध्य समय समय पर डीबेट कराने एवम् उनसे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवम् सहायता संबंधित चार्ट/पोस्टर बनवाने हेतु कहा गया ताकि उनमें उचित जानकारी एवम् आत्मविश्ववास निरंतर बना रहे एवम् समयानुसार वे इनका प्रयोग कर सके। बालिकाओं को बिना झिझक अपने साथ होने वाली किसी भी अप्रिय बात/घटना के संबंध में अपने परिजनों एवम् पुलिस को तुरंत बताने के लिये प्रेरित करते हुए यह भी बताया कि उनकी निजता का ख्याल रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु पुलिस सदैव तत्पर है। चलाये जा रहे ।

अभियान के क्रम में…

: –  क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद , प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद द्वारा एम. एस. डी. इंटर कालेज करीमगंज बाबाकुटी में जाकर बालिकाओं के साथ मीटिंग कर उन्हें हेल्पलाइन नंबरो , कानूनों , अधिकारों के विषय में जागरुक किया गया।

: –  थाना महोली पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जाकर जागरुकता अभियान चलाया गया।

: – थाना कोतवाली टीम के निरीक्षक गिरीश चंद अग्निहोत्री , उप निरीक्षक निर्मल तिवारी कांस्टेबल संदीप सिंह , महिला कांस्टेबल पिंकी, महिला कांस्टेबल प्रिया की उपस्थिति में आर्य कन्या इंटर कॉलेज आर्य नगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

: – रामपुर कलां क्षेत्र में कुंदन लाल इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक, महिला आरक्षी सरिता सिंह, स्कूल की प्रबंधक महोदय सुभाष रानी, प्रिंसिपल संदीप आनंद द्वारा मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया

: –  लहरपुर टीम द्वारा अनवारुल कुरान इंटर कॉलेज कस्बा लहरपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक किया गया विद्यालय में उपस्थित शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित मोबाइल नंबर, सुरक्षा संबंधी जानकारियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। जिसमें निरीक्षक अपराध विनय कुमार सिंह, महिला आरक्षी सुषमा शर्मा, महिला आरक्षी ज्योति सिंह उषा, आरक्षी मनोज कुमार ने प्रतिभाग किया।

: – प्रभारी निरीक्षक पिसावां, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार यादव ,म० का० ज्योति ठाकुर, म० का० मीनू , का0 ललित कुमार,का अनुप ,का0 फिरोज द्वारा बाबू सिहं इन्टर कालेज, पिसावां मे मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

: –  थाना अटरिया टीम नें मिशन शक्ति के तहत ज्ञानदीप महाविद्यालय पांडे पुरवा में थानाध्यक्ष अटरिया , वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार पांडे, महिला आरक्षी कीर्ति गुप्ता , महिला आरक्षी प्रीति सिंह द्वारा आत्मरक्षा व विषम परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित रखने तथा पुलिस कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर योगिता मिश्रा उपस्थित रही।

: –  थाना मिश्रिख प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, महिला आरक्षी चीना शर्मा व साक्षी द्वारा कस्बा मिश्रित बसस्टैण्ड पर महिलाओं व बालिकाओ को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्प लाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी गयी एवं हेल्पलाइन नंबरो के पम्पलेट बांटे गये। इसके अतिरिक्त थाना कमलापुर, मानपुर, संदना, इमलियासुल्तानपुर आदि के द्वारा कस्बो/विद्यालयों आदि में जाकर पुलिस हेल्पलाइन नंबरो का प्रचार प्रसार करते हुए महिला जागरुकता हेतु मीटिंग की गयी।