चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली जीत से Virat Kohli ने ; हासिल की ये तीन बड़ी उपलब्धियां ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को मिली जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। यह विराट कोहली की कप्तानी में भारत की घरेलू धरती पर लगातार दसवीं टेस्ट सीरीज जीत है। उन्होंने घरेलू जमीन पर लगातार सर्वाधिक टेस्ट सीरीज जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानी रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भी लगातार दस टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में मिली जीत से विराट कोहली ने घरेलू धरती पर मैच जीतने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में घर में भारत की यह 23वीं जीत है। जबकि स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने घर में 22 मैचों में जीत हासिल है। इस जीत के साथ ही कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड की  बराबरी कर कर ली है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम 36 टेस्ट मैच जीत चुकी है।