भाजपा के महाधिवक्ता के भाई पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

भाजपा सरकार की शायद ही कोई योजना हो जिसमें जम कर भ्रष्टाचार न हुआ हो और सबसे बड़ा ताज्जुब तब होता है जब जिस सरकार की योजना उसी भाजपा सरकार के पदाधिकारी या उनके करीबी रिश्तेदार ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो ऐसे में उन पदाधिकारियों पर सवाल उठना लाजमी है आज का जो प्रकरण है वह महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है। दरअसल सोसल मीडिया पर खेतौली में बनी एच पी गैस एजेंसी को लेकर महाधिवक्ता पर आरोप लग रहे है की यह एजेंसी उनके भाई धीरेंद्र सिंह की है जिस कारण भ्रष्टाचार जम कर हो रहा है व कार्यवाही नही हो रही है हालांकि इस भ्रष्टाचार में भाजपा के महाधिवक्ता की संलिप्तता है या उनका संरक्षण है इस बात का कोई प्रमाण नही है। तहसील सवायजपुर निवासी रजनीश पुत्र रामदास ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया है कि उज्वला योजना के अंतर्गत उसके परिवार में दो गैस कनेक्शन सीमा देवी (3191568700202692) व उसकी मां सुशीला देवी (3171568705940451) के नाम हुए थे लेकिन आज तक उन्हें न ही गैस चूल्हा दिया गया न ही सिलेंडर बस आज कल कह कर एजेंसी से वापस कर दिया जाता है शिकायतकर्ता ने अपने घर के कनेक्शन किन्ही दूसरे ब्यक्तियों को बेचने का भी आरोप लगाया है। अब देखना यह है कि शिकायत पर क्या कार्यवाही की जाएगी या सत्ता की हेकड़ी के चलते शिकायत पर फर्जी आख्या लगा कर शिकायत को बंद कर दिया जाएगा।