पुलिस विभाग में 1861के कानून में सुधार को लेकर ; ‘सर्वतो भद्र पंडित पुजारी महासंघ’ के द्वारा पैदल मार्च ,


पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के गल्ला मंडी स्थित कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च ज्ञापन सौंपने के लिए सर्वतो भद्र पंडित पुजारी महासंघ के धर्माचार्य प्रमुख योगी सरोज नाथ उनके साथ में प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा की अगुवाई में तवांग कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग में मूलभूत सुविधाएं एवं 8 घंटे की ड्यूटी निश्चित की जाए बॉर्डर स्कीम को खत्म किया जाए महिला पुलिसकर्मियों को जिले में तैनाती आज 8 सूत्री मांगों को लेकर के पुलिस प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है और संगठन के द्वारा मांग की गई है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों पर विचार किया जाए जिस तरीके से पुलिस विषम परिस्थितियों में काम करती है उनको आराम नहीं मिलता है जिससे वह लगातार आत्महत्या करते आ रहे हैं इस तरीके की खबरें रोज सुनने को मिलती है संगठन की मांग है कि जल्द से जल्द पुलिस विभाग में मूलभूत सुधार किए जाएं और अच्छी सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को भी खुशहाल लेने की जरूरत है।