अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बरामद :- कुल 23 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र सहित दो , अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 10.03.2021 पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.03.21 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्तगण 1. रामसागर विश्वकर्मा पुत्र स्व0 चन्द्रभाल निवासी ग्राम नगहीमल्लापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2. संदीप वर्मा पुत्र वेदनाथ वर्मा निवासी चांदी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम बडागांव के बाग के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मौके से 11 अदद निर्मित अवैध शस्त्र , 12 अदद अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 11 कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद होने के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0 अ0 सं0 58/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम, अभियुक्त रामसागर उपरोक्त से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में मु0 अ0 सं0 59/21 धारा 25 (1-बी) आयुध अधिनियम एवम् अभियुक्त संदीप उपरोक्त के पास से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में मु0 अ0 सं0 60/21 धारा 25 (1-बी) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी है, जो काफी समय पूर्व से ही अवैध शस्त्र बनाने के कार्यों में लिप्त हैं एवम् आगामी पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रो की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते पहले से अवैध शस्त्र निर्माण एवम् विक्रय की तैयारियां कर रहे थे। इन तमंचो को जनपद  सीतापुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों में विक्रय करके जीविकोपार्जन करते हैं। उपरोक्त अभियुक्तों के पूर्व में भी आपराधिक इतिहास दर्ज है एवम् अवैध शस्त्र निर्माण जैसे आपराधिक कृत्य में जेल चुके हैं। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5,000/- रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गयी है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0 अ0 सं0 58/21 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात सीतापुर।
2. मु0 अ0 सं0 59/21 धारा 25 (1-बी) आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात सीतापुर।
3. मु0 अ0 सं0 60/21 धारा 25 (1-बी) आयुध अधिनियम पंजीकृत थाना कोतवाली देहात सीतापुर।

अभियुक्तों का नाम व पता-
1. रामसागर विश्वकर्मा पुत्र स्व0 चन्द्रभाल निवासी ग्राम नगहीमल्लापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ।
2. संदीप वर्मा पुत्र वेदनाथ वर्मा निवासी चांदी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर ।
• बरामदगी विवरण– 11 अदद निर्मित अवैध शस्त्र ,12 अदद अर्द्धनिर्मित शस्त्र , 11 कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण।

गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक ओ0पी0 तिवारी
2. व0 उ0 नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह
3. उ0 नि0 शेषनाथ सिंह
4. हे0 का0 यादुवेन्द्र यादव
5. हे0 का0 अमर सिंह
6. हे0 का0 राहुल कुमार