महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों के कार्यक्षेत्र का वितरण

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

मुख्यमंत्री जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद सीतापुर में दो महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत थाना बिसवां एवम् सिधौली में इसकी स्थापना की गयी है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा शुभारंभ की गयी चौकियों का पर्यवेक्षण एवम् कार्यक्षेत्र निम्न प्रकार से विभक्त किया है-

क्र0सं0 महिला पुलिस चौकी क्षेत्राधिकार पर्यवेक्षण अधिकारी चौकी प्रभारी

1.महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाना बिसवां थाना बिसवां, रेउसा, सकरन, तंबौर, लहरपुर, तालगांव, मानपुर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उपनिरीक्षक राम वर्मा

2.महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाना सिधौली सिधौली , अटरिया, कमलापुर, रामपुरकलां, मिश्रिख , नैमिषारण्य , पिसावां , संदना, मछरेहटा, महमूदाबाद, सदरपुर, थानगांव, रामपुर मथुरा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी उपनिरीक्षक मधु यादव सर्किल नगर के अंतर्गत कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, रामकोट, खैराबाद, महोली, इमलिया सुल्तानपुर तथा हरगांव से महिला थाना निकटस्थ होने के कारण महिलाओं की समस्या का निराकरण महिला थाना द्वारा किया जायेगा।

उक्त स्थापित की गयी चौकियां अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में होने वाले महिला अपराधों एवम् उन क्षेत्रों में निवास करने वाली महिला एवम् बालिकाओं के समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई एवम् उनके विधिक निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। स्थापित की गयी चौकियों में विभक्त कार्यक्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित थानें पर महिलायें एवम् बालिकायें अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकती है। यह सभी चौकियां महिला थाने से सम्बद्ध रहेंगी एवम् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगी।