पंचायत चुनाव के मद्देनजर किया गया बल्वा मॉक ड्रिल
Mar 12, 2021

ब्यूरो चीफ राजीव वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
आज दिनांक 12.03.2021 को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) महोदय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा समस्त थानों को बल्वा मॉक ड्रिल अभ्यास कराने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारी एवम् थाने पर उपस्थित पुलिस बल की टीमों द्वारा अपने अपने थानों पर बल्वाईयो एवम् दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया एवम् किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाने के संबंध में बताया गया। इस हेतु दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरणों की साफ सफाई कर उनको जांचा परखा गया।