कुल 428 लीटर अवैध कच्ची शराब,45 पौव्वा, 01 भट्टी सहित 33 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 11/12.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 428 लीटर अवैध शराब, 45 पौव्वा, 01 भट्टी बरामद की गयी ।

विवरण निम्नवत् है-

1. थाना थानगांव द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 60 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.अमर सिंह पुत्र रामलखन 2.मुरली पुत्र श्यामलाल नि0गण चंदौली 3.ऊदन पुत्र रामकुमार पासी नि0 सरैया थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 78/21, 79/21, 80/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2.  थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.कुंदन पुत्र ऱघुनाथ नि0 डसरी जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 85/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना सकरन द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1. मोती लाल पुत्र भगवानदीन नि0 कुचलैया थाना सकरन 2.परसादी पुत्र भगवानदीन नि0 उपरोक्त 3.चंद्र भाल पुत्र शंभू 4.संगीता पत्नी राजेश नि0गण शेखनापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 91/21, 92/21, 94/21, 95/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना हरगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.जगदीश पुत्र सुंदर नि0 उपरी 2.महेश प्रसाद पुत्र पृथ्वीलाल नि0 बेनीपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 159/21, 162/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5. थाना बिसवां द्वारा 03 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब व 45 पौव्वा अवैध शराब बरामद :- 1.धीरज पासी पुत्र जगदीश नि0 सराय थाना बिसवां जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब 2.संदीप कुमार पुत्र मिश्रीलाल 3.शिवमंगल पुत्र मूलचंद्र नि0 भुइला कलां सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब व कुल 45 अदद पौव्वा देशी अवैध शराब के बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 123/21, 125/21, 126/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6.  थाना पिसावां द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- ब्रह्मदीन पुत्र टोड़ी नि0 बरम्हौली थाना पिसावां जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 74/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7.  थाना रामकोट द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.रामअवतार पुत्र घसीटे नि0 गुरदासपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 93/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8.  थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.जयराम पुत्र मेवालाल नि0 शहादतपुर थाना इ0सु0पुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 82/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9.  थाना तम्बौर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.अमर सिंह पुत्र रमेश नि0 सैनीपुर 2.संदीप पुत्र बदऊ नि0 उपरोक्त थाना तंबौर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 58/21, 59/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10.  थाना रामपुरमथुरा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- भगवती पुत्र राधे नि0 बिसेसुर थाना रामपुर मथुरा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 73/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11.  थाना तालगांव द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 50 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.केदारी पुत्र नोखे नि0 देवरिया 2.छोटकन्न पुत्र द्वारका नि0 देवरिया 3.मूले उर्फ मूलचंद्र पुत्र रामसहाय नि0 ऊंचाखेर सरैया 4.मायावती पत्नी इतवारी नि0 बालदाना कस्बा तालगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 78/21, 79/21, 80/21, 81/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12.  थाना सिधौली द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 28 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.रामौतार पुत्र उजागर नि0 अलादादपुर 2.शैलेंद्र पुत्र हरिहर नि0 सिंकदरपुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर के कब्जे से 28 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 82/21, 83/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13.  थाना मानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 15 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.रामकुमार पुत्र जवाहर नि0 जटपुरवा 2.रामकिसुन पुत्र टानिकचंद नि0 भुइला खुर्द थाना मानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 54/21, 55/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

14. थाना रेउसा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.प्रह्लाद पुत्र विनोद नि0 सोनावा थाना रेउसा 2.राजेश पुत्र मोतीलाल नि0 तुलारपुरवा थाना तंबौर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 91/21, 92/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

15. थाना लहरपुर द्वारा 04 अभियुक्तों के कब्जे से 65 ली0 कच्ची शराब, 01 भट्टी व लहन बरामद :- 1.अभियुक्ता रागिनी पत्नी राहुल उम्र 30 वर्ष निवासी सुलेमापुर लहरपुर 2.मुन्नालाल पुत्र सकरू निवासी अकवापुर लहरपुर 3.मरिहा पुत्र रामप्रसाद निवासी शेखनापुर लहरपुर 4.रमेश पुत्र दयाराम निवासी चोपड़ी टोला लहरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से कुल 65 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व लहन बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 118/21 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 119/21, 120/21 व 122/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।