भाजपा सांसद पुत्र का कबूल नामा खुद पर चलवाई थी गोली


ब्यूरो चीफ आर के मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
1-  सांसद का फरार पुत्र पुलिस नोटिस जारी होने के बाद बयान दर्ज कराने पहुंचा थाने
2- 2 मार्च को सांसद के बेटे को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद घटना में कई नाटकी परिवर्तन हो गए थे चालू

लखनऊ : लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर के पुत्र आयुष किशोर जो काफी समय से फरार चल रहे थे रविवार की दोपहर को मणियों थाने पहुंचकर उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया । कोर्ट से जारी आदेश के बाद पुलिस ने आयुष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था जिस पर वह अपना बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे थे । प्रदेश की भाजपा सरकार जहां एक तरफ अपराध और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश कर रही है वहीं भाजपा सांसद कौशल किशोर की पुत्र ने खुद पर ही गोली चलवानी की बात कबूल करके विरोधियों को तंज कसने का एक और मौका दिया है। बताते चलें कि गत दिनों 2 मार्च को पुलिस को सांसद पुत्र आयुष पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस ने 12 घंटों के अंदर आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन आदर्श ने रहस्य से पर्दा हटाते हुए पुलिस को बताया कि आयुष ने खुद पर ही गोली चलवाई है और गोली चलवा कर वह तीन लोगों को फंसाने की साजिश रच रहा था । बयान के सामने आते ही इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती आयुष वहां से भाग निकला । पुलिस ने उसकी तलाश में दूसरे राज्यों तक भी दबिश दी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली । इसके बाद वीडियो आने का सिलसिला नाटकीय रूप से शुरू हो गया एक के बाद एक वीडियोस के माध्यम से अलग-अलग कहानियां पेश की गई । आयुष ने वीडियो के माध्यम से अपनी ही पत्नी अंकिता पर हनी ट्रैप लगाकर उसे मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया आयुष ने यह भी कहा था कि गोली भी उसकी पत्नी ने ही चलवाई थी और वह पूरी तरह से निर्दोष है । पुलिस  जब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही थी तो आयुष के वकील ने उसे सीधा गिरफ्तार ना करके नोटिस जारी कर पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार करने संबंधी कोर्ट के आदेश को दिया ।जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ का नोटिस जारी किया था जिस पर आयुष रविवार की दोपहर 2:30 पर मणियार थाने पहुंचा था पुलिस के पास भी सवालों की एक लंबी सूची है ।मड़ियाहूं थाना प्रभारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि ढाई घंटे तक आयुष से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उसने खुद पर गोली चलवा ने की बात कबूल की है साथ ही जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी वह पिस्टल उसे चंदन गुप्ता ने उपलब्ध करवाया था । पुलिस ने चंदन गुप्ता को पूछताछ के लिए भी नोटिस जारी कर दिया है।