कुल 485 लीटर अवैध कच्ची शराब व 3 भट्ठी सहित 22 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 13/14.03.2021 को विभिन्न थानों द्वारा कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 485 लीटर अवैध शराब , 3 भट्ठी बरामद की गयी ।

विवरण निम्नवत् है-

1. थाना कोतवाली देहात द्वारा 04 अभियुक्त के कब्जे से 130 ली0 कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद : – 1.मुन्ना पुत्र पुत्तू 2.गोजधर पुत्र खेदाली निवासीगण ग्राम पगडोई 3..मटरू पुत्र छंगा निवासी ग्राम नरसोही 4.चट्टान सिंह थाना कोतवाली देहात के जनपद सीतापुर के कब्जे से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2 भट्ठी बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 69/21,70/21, 72/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0 अ0 सं0 71/21 व 73/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2.  थाना थानगांव द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद :- 1.ललित पुत्र सोनेलाल 2.दिनेश पुत्र सोने लाल निवासीगण ग्राम क्योटाना मजरा राजपुर थाना थानगांव जनपद सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियोग अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.राजाराम पुत्र कल्लू धोबी उम्र 2.इतवारी पुत्र चन्दन धोबी निवासीगण ग्राम सरौरा थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 85/21 व 86/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4.  थाना सिधौली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – विशम्भर पुत्र स्व0 रामलाल निवासी ग्राम नेवादा खुर्द थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 84/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

5.  थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्ता के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद :- नन्दिनी पत्नी स्व0 शिवकुमार पासी निवासी ग्राम जाजपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 90/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

6. थाना रेउसा द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – गया प्रसाद पुत्र छेद्दू निवासी ग्राम खुरोलिया थाना रेउसा जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 94/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

7. थाना बिसवां द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 40 ली0 कच्ची शराब बरामद : – विवेक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम खिन्नी पुरवा थाना बिसवां सीतापुर 2.लाल चन्द्र पुत्र भगन्ते पासी ग्राम भीखपुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 129/21 व 131/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

8. थाना खैराबाद द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब बरामद : – रामू रैदास पुत्र कल्लू रैदास निवासी ग्राम सौरैया थाना  सिधौली जनपद सीतापुर के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 108/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

9. थाना महमूदाबाद द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1.शिव कुमार पुत्र छोटे लाल 2.सुरेन्द्र पुत्र बाठे निवासी ग्राम नेवादा खुर्द थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0 अ0 सं0 86/21 व 87/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना मानपुर द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – राम किशुन पुत्र चुन्नूलाल पासी निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 61/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

11. थाना महोली द्वारा 01 अभियुक्त के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद : – रामाधार मन्जेश पुत्र स्व0 नारायण निवासी ग्राम बासी थाना महोली जनपद सीतापुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 118/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

12. थाना रामकोट द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद : – 1. जयपाल पुत्र छोटेलाल नि0 खपूरा 2.पप्पू पुत्र बिन्द्रा पासी निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0 अ0 सं0 97/21, 99/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

13. थाना मछरेहटा द्वारा 02 अभियुक्त के कब्जे से 150 ली0 कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद : – 1.अमित राजवंशी पुत्र मनोहर लाल नि0 ग्राम अहमदनगर 2. संजय यादव पुत्र रामपाल नि0 ग्राम अहिदानो कुमाँउ ग्रन्ट थाना मछरेहटा सीतापुर के कब्जे से 150 लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद कर मु0 अ0 सं0 88/2021 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।