कमरा नम्बर तेरह शिकायत प्रकोष्ठ बना दलाली का अड्डा ; भाजपा सेक्टर संयोजक से माँगी घूस ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

जब से भाजपा सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है ब्यूरोक्रेसी बेलगाम हो चुकी है आये दिन भ्रष्टाचार के ऑडियो वीडियो जम कर वायरल होते है लेकिन कार्यवाही का स्तर ज्यादातर मामलों में शून्य ही रहता है इस शून्यता का कारण सत्ता का संरक्षण कहे या ब्यूरोक्रेसी की अनदेखी यह बड़ा सवाल है। भाजपा के लिए यह शर्म की बात है कि भाजपा के सेक्टर सयोजक को अपने ही घर के कटे वोटो को पुनः बनवाने के लिए सदर तहसील के शिकायत प्रकोष्ठ कमरा नम्बर 13 में तैनात आकाक्षा शुक्ला द्वारा मात्र पच्चीस वोट के पांच हजार रुपये मांगे जाते है तो आमजनमानस का कार्य कैसे होता होगा यह सबसे बड़ा सवाल है।

दरअसल शहाबुद्दीनपुर के सेक्टर सयोजक पुनीत मिश्रा ने बताता की जब अपने परिवार के कटे वोट को बनवाने के लिए फार्म जमा करने कमरा नम्बर तेरह में गए तो वहां तैनात आकाक्षा शुक्ला ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की सेक्टर सयोजक ने इस बातचीत को मोबइल में कैद कर लिया जिस ऑडियो में साफ तौर से सुनाई पड़ रहा है कि पुनीत मिश्रा से पैसे मांगे जा रहे है व पुनीत मिश्रा पैसे कम करबे का अनुरोध कर रहे है।