पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने किया बड़ा ऐलान

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

* प्रथम चरण का मतदान 15 अप्रैल , मतगणना 2 मई

* द्वतीय चरण का मतदान 19 अप्रैल , मतगणना 2 मई

* तृतीय चरण का मतदान 26 अप्रैल , मतगणना 2 मई

* चतुर्थ चरण का मतदान 29 अप्रैल मतगणना 2 मई

चरण 1 – 18 जनपद – सहारनपुर , गाजियाबाद , रामपुर , बरेली , हाथरस , आगरा , कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, आयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही – चुनाव 15 अप्रैल

चरण 2 – मुजफ्फरनगर, बागपत गौतमबुद्ध नगर, बिजनैर , अमरोहा , बदायूं , एटा , मैनपुरी , कन्नौज , इटावा , ललितपुर , चित्रकूट , प्रतापगढ़ , लखनऊ , लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी, आज़मगढ़ – चुनाव 19 अप्रैल

 

चरण 3 – शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज , फिरोजाबाद , औरैया , कानपुर देहात , जालौन , हमीरपुर , फतेहपुर , उन्नाव , अमेठी , बाराबंकी , बलरामपुर , सिद्धार्थ नगर , देवरिया , चंदौली , मीरजापुर , बलिया – चुनाव 26 अप्रैल

चरण 4 – बुलंदशहर, हापुड़ , संभल , शाहजहांपुर , अलीगढ़ , मथुरा , फरूखाबाद , बांदा , कौशाम्बी , सीतापुर , अम्बेडकर नगर , बहराईच , बस्ती , कुशीनगर ,  गाजीपुर, सोनभद्र , मऊ – चुनाव 29 अप्रैल

* चरण 1 – नामांकन 3 से 4 अप्रेल

* चरण 2 – नामांकन 7 से 8 अप्रैल

* चरण 3 – नामांकन 13 और 15 अप्रैल

* चरण 4 – नामांकन 17 अप्रैल से 18 अप्रैल