अलग अलग दो गांवो में लगी आग ,दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू 

रिपोर्ट : बी. जी. मिश्र , रीडर टाइम्स
khet me lagi aag final

 सवायजपुर/हरदोई। रविवार की दोपहर बरसाना गांव में दूध गरम करने वाले गड्ढे की चिंगारी से लगी आग से गांव निवासी रामवीर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।आगजनी में अनाज कपड़े, बर्तन, समेत सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

तथा दूसरी घटना में  ज्यूरी-चन्द्रमपुर गांव के खेतों से एकाएक  शुरू हुई आग की लपटों ने पछुआ हवा के झोको के साथ पडोस के सतौथा गांव के खेतों तक विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि इस आगजनी की घटना से खेतों में कंबाइन से कटी फसल के खेतों में पड़े पुआल के अवशेषों के साथ ही खेतों में ही लगे कई किसानों के भूसे के ढेर जलकर राख हो गए।

आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।इस अग्निकांड में अनाज का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि समय रहते यदि आग पर काबू न पाया गया होता तो आसपास के इलाकों की काफी खड़ी फसलें जलकर राख हो जाती।