निर्माण निगम व भाजपा पदाधिकारी का भ्रष्टाचार में गठबंधन ; तो कैसे होगी कार्यवाही ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

जजेज कालोनी की बाउंड्रीवाल में खुलेआम पीला ईंट के प्रयोग को लेकर हमारी न्यूज़ एजेंसी द्वारा एक खबर चलाई गई थी इस भ्रष्टाचार पर निर्माण निगम ने क्या कार्यवाही की इसको जानने के लिए विभागीय अधिकारी मनोज वर्मा से बात की गई तो पता चला कि सम्बंधित भ्रष्टाचार को भाजपा का पदाधिकारी ही अंजाम दे रहा है। मनोज वर्मा ने अवगत कराया कि बाउंड्रीवाल का कार्य जिस ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है वह घीमी गति से कार्य करा रहा था इस कारण 20 मीटर बाउंड्रीवाल का कार्य अन्य नए ठेकेदार को को आवंटित कर दिया गया।जब इस नए ठेकेदार के बारे में पड़ताल की गई तो ठेकेदार महोदय भाजपा के आई टी सेल के जिला सयोजक निकले चूंकि सम्बंधित ठेकेदार भाजपा का पदाधिकारी है इस कारण भ्रष्टाचार पर कार्यवाही न होना व निर्माण निगम द्वारा अनदेखी करने लाजमी है। लेकिन इस प्रकरण से एक बार निश्चित रूप से सामने आ गई है कि जिन लोगो के ऊपर भ्रष्टाचार को खत्म करने की जिम्मेदारी है वही लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है जो बेहद ही शर्मनाक है और उससे भी ज्यादा शर्मनाक निर्माण निगम के जिम्मेदार अफसर मनोज वर्मा का बयान है जो कह रहे है कि हो सकता है एक दो ट्राली पीला ईंट आ गई होगी जिसका इस्तेमाल हो रहा होगा विभाग इस प्रकार की ईंट को रिमूव करेगा। आप लोगो के संज्ञान में लाना है कि कोई भी ईंट रिमूव नही की गई व उसी ईंट से बाउंड्रीवाल बना दी गई। मनोज वर्मा के इस बयान से समझा जा सकता है कि वह न्यायधीशो की सुरक्षा हेतु बनने वाली बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता को लेकर कितना गम्भीर है। जब सत्ता ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो आखिर कार्यवाही कौन करेगा यह सबसे बड़ा सवाल है।