₹25000 के इनामिया शराब माफ़िया जेपी गुप्ता गिरफ्तार

 

 

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी 

रीडर टाइम्स न्यूज़

  • गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में चल रहा था वांछित

हरदोई : 02-04-2021 -विगत 3 वर्षों पूर्व शराब माफियाओं की कमर तोड़ने वाले पूर्व कप्तान विपिन कुमार मिश्रा की अगुवाई में किए गए शराब माफिया जेपी गुप्ता के विरुद्ध किये गए कार्यवाहियों से अब भी पीछा नहीं छूट पा रहा है। जनपद के ज़ीरो टॉलरेंस  की भूमिका में उभरे एसपी अनुराग वत्स द्वारा भी उसी कड़ी में दिसंबर 25 ,2020 को पंजीकृत किए गए गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना पिहानी जनपद हरदोई के वांछित एवं ₹25000 के पुरस्कार घोषित शराब माफिया जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता को पिहानी पुलिस ,स्वाटटीम,एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

विगत 3 महीने से गैंगस्टर के वांछित चल रहे शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे गुप्ता निवासी मोहल्ला मुरीद खानी, कस्बा व थाना पिहानी जनपद हरदोई को कस्बा मोहम्मदी स्थित सब्जी मंडी मोहल्ला बाजार गंज स्थित रामजी गुप्ता की किराना की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महेश चंद थाना पिहानी,उपनिरीक्षक रामकेवल तिवारी, उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम एवं सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक अरविंद यादव प्रभारी एसओजी,कांस्टेबल राहुल सरोज, कांस्टेबल चालक राजेश सिंह,कांस्टेबल विवेक कुमार, महिला कांस्टेबल नीलम, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा एसओजी,हेड कांस्टेबल अंजनी पांडेय स्वाट टीम, कांस्टेबल श्रवण जायसवाल स्वाट टीम, कांस्टेबल मंजेश कुमार स्वाट टीम, कांस्टेबल त्रिवेश कुमार सिंह और कांस्टेबल इरफान सर्विलांस सेल के सहयोग से ₹25000 के इनामिया शराब माफिया जेपी गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।गैंगस्टर एक्ट के तहत 25 दिसंबर 2020 को कार्यवाही की गई थी तब से वांछित चल रहा था ।