नहीं रहे अब :- समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद , भगवती सिंह

धनंजय अवस्थी (असिस्टेंट ब्यूरोचीफ )
रीडर टाइम्स न्यूज़

89 साल की आयु में भगवती सिंह ने ली अंतिम सांस ,समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रहे चुके हैं भगवती सिंह , मुलायम के करीबियों में गिने जाते थे। पूर्व राज्यसभा सांसद रहे भगवती सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया वह 89 वर्ष के थे। शनिवार रात वह बक्शी का तालाब चंद्र भानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में ठहरे थे वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली वह फिलहाल इस उम्र में भी एक्टिव थे। भगवती सिंह के निधन से सिपाहियों में शोक की लहर है। भगवती सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। क्योकि उन्होंने बहुत पहले ही KGMU ( किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) को अपना देह दान कर दिया था।

:- सेक्युलर मोर्चा बनाने के लिए शिवपाल को भी दिया था , आशीर्वाद

समाजवादी पार्टी में रहते हुए जब भगवती सिंह ने सपा से अलग हुए शिवपाल को आशीर्वाद दिया तो तो यह खूब चर्चा का विषय बना रहा , जानकार बताते हैं कि , शिवपाल ने जब सेक्युलर मोर्चा बनाया तो अपना झंडा लेकर भगवती सिंह के पास पहुंचे मुलायम सिंह यादव के खास और पूर्व राज्यसभा सांसद भगवती सिंह ने सेक्युलर मोर्चा को अपना आशीर्वाद दिया। भगवती सिंह जी ने डॉक्टर लोहिया , चंद्रशेखर और राजनारायण जैसी शख्सियत के साथ बैठकर राजनीति सीखी उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।