खेत में कब्जे को लेकर इस्लामुद्दीन को दबंगों ने ; बांके व धारदार हथियारों से किया गंभीर रूप से घायल

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के ग्राम अरसेनीपुरवा पोस्ट वजीरनगर तहसील मिश्रिख के निवासी इस्लामुद्दीन पुत्र सुकुरु ने गांव के ही निवासी साकिर से लगभग सवा बीघा खेत 1 साल पूर्व कैसरजहां पत्नी इस्लामुद्दीन के नाम से खरीदा था जिस पर वहीं के निवासी दबंग प्रवृत्ति के ताज मोहम्मद पुत्र वाजिद,जमालू पुत्र ताज मोहम्मद , दिलदार पुत्र सत्तार , मेहरूद्दीन पुत्र अली मोहम्मद ने अवैध रूप से खेत पर कब्जा कर रखा है। पीड़ित का पुत्र असलम उर्फ बबलू पुत्र इस्लामुद्दीन जब भी अपने खेत पर जाता है तो उसको दबंगों द्वारा मारपीट कर भगा दिया जाता है जबकि बबलू विकलांग है विपक्षी उसको बोलते हैं कि इस खेत को भूल जाओ वरना खून की नदियां बहा देंगे पीड़ित का खेत दबंगों के घर के पास है कुछ महीने पहले बबलू को मारा पीटा था तब थाना पिसावां में जाकर शिकायत की थी तब वहां के थानाध्यक्ष के द्वारा मौके पर पहुंचकर दबंगों की तलाश की तब दबंग भाग गए और पुलिस के हाथ नहीं आए। पीड़ित इस्लामुद्दीन की पत्नी कैसरजहां ने बताया कि इससे पूर्व भी हम लोगों ने डीएम,एसडीएम और एसपी व थाने पर भी कई बार दबंगों के खिलाफ अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की गई है पर मुझे आज भी अपने खेत पर कब्जा नहीं मिला है और दबंगों ने उनके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

4 अप्रैल की सुबह तकरीबन 7:00 बजे इस्लामुद्दीन पुत्र सुकुरू अपने निजी काम से ग्राम बीहट गौर थाना रामकोट से जा रहा था वहीं पर मुन्ना गल्ले वाले की दुकान के सामने गाड़ा लगाकर ताज मोहम्मद पुत्र वाजिद ,जमालू पुत्र ताज मोहम्मद , दिलदार पुत्र सत्तार मेहरुउद्दीन पुत्र अली मोहम्मद व साथ में अज्ञात लोगों ने पूरे टेंपो भरकर आए और इस्लामुद्दीन पर दबंग टूट पड़े धारदार हथियारों से उसके सर पर बांका व अन्य हथियारों से खूब जमकर वार किए गए जिससे पीड़ित इस्लामुद्दीन मौके पर ही मरणासन्न अवस्था में हो गया तब वहां पर दबंगो ने अवैध असलहों से तीन चार फायर कर भाग निकलें। पीड़ित इस्लामुद्दीन के पुत्र असलम उर्फ बबलू ने बताया रामकोट थाने में रिपोर्ट दे दिया है। एसओ रामकोट संजीत सोनकर जी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी व किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार ने योगी सरकार व उच्चाधिकारियों से अपराधियों से अपनी जमीन व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं।