शाहाबाद पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा

रिपोर्ट :  गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

  • पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, तीन आरोपियों कों गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरदोई : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से अवैध असलहो और अवैध शराब के लिए हरदोई जिले की पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक गांव में गन्ने के खेत में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी करके वहां से भारी मात्रा में असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से अवैध असलहा फैक्ट्री से पांच देशी तमंचे एक देशी बंदूक ,खाली और भरे कारतूसों के अलावा अधबने असलहे और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस की छापेमारी के दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर छापेमारी करके एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 तमंचे,एक बंदूक व 315 बोर के नौ कारतूस व 12 बोर के पांच कारतूस बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर शाहाबाद पुलिस ने हीरोली गांव में छापेमारी करके राधेश्याम पुत्र राम लाल ,रमेश पुत्र राम सागर और विनोद पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से गन्ने के खेत में संचालित हो रही असलहा फैक्ट्री बरामद की है जिसमें निर्मित असलाहो के साथ उन्हें बनाने का सामान बरामद किया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान विनोद पुत्र रामस्वरूप फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस समय लगातार अवैध कार्य करने वाले लोगों पर छापेमारी का अभियान चला रही है।