बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे का निर्माण करते हुए ; एक अभियुक्त गिरफ्तार ,

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 06.04.2021 को पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वृहद चेकिंग अभियान चलाये जाने एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 06.04.2021 को थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध विस्फोटक निर्माण करते हुए उस्मान पुत्र महंगू निवासी मोहल्ला मिल्की टोला कस्बा व थाना बिसवां जनपद सीतापुर को मोहल्ला मिल्की टोला बिसवाँ से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से मौके से 3.5 कि0 ग्रा0 बारूद, 800 ग्राम गन्धक, 690 ग्राम एलुमिनियम छीलन, 450 ग्राम पटाखा पाउडर, 1.8 कि0 ग्रा0 तैयार सुतली पटाखा, 148 फुलझड़ी तथा धागा व कोयला बरामद हुआ है। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त उस्मान उपरोक्त के विरूद्ध मु0 अ0 सं0 201/21 धारा 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम थाना बिसवां सीतापुर पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।

पंजीकृत अभियोग … मु0 अ0 सं0 201/21 धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम थाना बिसवां सीतापुर

अभियुक्त का नाम व पता … उस्मान पुत्र महंगू निवासी मोहल्ला मिल्की टोला कस्बा व थाना बिसवां जनपद सीतापुर

बरामदगी विवरण … 3.5 कि0ग्रा0 बारूद, 800 ग्राम गन्धक, 690 ग्राम एलुमिनियम छीलन, 450 ग्राम पटाखा पाउडर, 1.8 कि0 ग्रा0 तैयार सुतली पटाखा, 148 फुलझड़ी तथा धागा व कोयला।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना बिसवां
1. उ0 नि0 नवनीत मिश्रा
2. उ0 नि0 ऋषभ यादव
3. हे0 का0 विजय बहादुर यादव
4. का0 बिट्टू राम
5. का0 दानवीर
6. का0 मनेन्द्र
7. का0 सोनू यादव
8. का0 पूनम सिंह
9. का0 प्रमिला मौर्या