रसूखदार के खिलाफ पर्चा भरने वाले रिक्शा चालक ने लगाया बड़ा आरोप

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

कारण चाहे जो भी हो लेकिन आखिरकार एक रिक्शा चालक रसूखदार लोगो के खिलाफ चुनाव लड़ने से वंचित रह गया। “दरअसल सुरसा चतुर्थ से श्रवण कुमार ने अपना नामांकन किया था इसी सीट से नरेश अग्रवाल के छोटे भाई मुकेश अग्रवाल ने भी नामांकन किया था।दिनांक 07/04/2021 को श्रवण कुमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि उसके नामांकन को नियमविरुद्ध खारिज किया है चुनाव आयोग को पांच बिन्दुओ पर शिकायत दी गई है उल्लेखित विन्दुओ के अनुसार दिनांक 06/04/2021 को नामांकन पत्र की रसीद पर दिए गए समय के अनुसार नामांकन पत्र की जांच के समय नामांकन कक्ष के बाहर मौजूद था लेकिन न ही उसे बुलाया गया और न ही कोई त्रुटि है कि जानकारी दी गई और अंतिम सूची चस्पा कर दी गई जिसमें उसका नाम नही था।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नाम वापसी के लिए 07/04/20 21 जो तारीख नियत थी उस तारीख से पूर्व ही उसके प्रस्तावकों के नाम को वापस करने को लेकर स्वीकृत देकर नियमविरुद्ध उनके नामांकन को निरस्त कर दिया गया।वही दूसरी तरफ वी0 के0 दुबे0 ने बताता की जांच करके के पश्चात प्रत्यासी को बुलाया गया लेकिन लेकिन उपस्थित नही हुए।

शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जिस प्रकार से घटना क्रम घटित हुआ है यह घटना क्रम बहुत से सवाल खड़ा करता है।आखिर क्या कारण रहा जो प्रस्तावक स्वयं चल कर आये थे आखिर ऐसा क्या हो गया जो नाम वापस लेने को मजबूर हो गए।प्रस्तावक नाम वापस लेने को मजबूर हुए या उन्हें मजबूर किया गया या स्वयं स्वेच्छा से नाम वापस लिया यह बड़ा सवाल है।