बंदूक के दम पर गैंगेस्टर एक्ट का अपराधी ; अपनी माँ को जितवाएगा चुनाव ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़

:- ग्रामवासियों में भय का माहौल व्याप्त पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

हरदोई की कुछ ग्रामसभा बहुत ही मशहूर है कोई ग्रामसभा अपने भ्रष्टाचार के कारण तो कोई अपने राजनीतिक संबंध होने के कारण तो कोई ग्रामसभा प्रधान की दबंगई होने के कारण मशहूर है। लेकिन ब्लाक हरियावां की ग्रामपंचायत उतरा भ्रष्टाचार,दबंगई,राजनीतिक रिश्तों के कारण मशहूर है।दरअसल वर्ष 2010 से वर्ष 2015 तक करणवीर सिंह प्रधान था व वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक करणवीर सिंह की माँ मुन्नी देवी प्रधान थी। मुन्नी देवी के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया गया व लगभग ढाई लाख से ऊपर का जुर्माना शौचालय में अनिमियता पाए जाने पर लगाया गया लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया गया। मुन्नी देवी का पुत्र करणवीर सिंह उर्फ राजू उतरा आपराधिक किस्म का ब्यक्ति है उस पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे गैंगेस्टर एक्ट, अपहरण,हरिजन एक्ट,जैसे अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है

ग्रामवासी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि करणवीर सिंह उर्फ राजू उतरा खुलेआम अपनी मां के पक्ष में मतदान करने के लिए बंदूक  के दम पर वोट मांग रहा है हर हाल में चुनाव जीत लेगा की धमकी दे रहा है व बूथ कैप्चरिंग करने तक की धमकी दे रहा है जिस कारण  करणवीर सिंह का आपराधिक इतिहास होने के कारण ग्रामवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। खुलेआम एक अपराधी द्वारा अपनी प्रत्यासी माँ का समर्थन करना पुलिस की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान है। शिकायतकर्ता द्वारा जो आरोप लगाए गए है उसमें कितनी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जब से हरदोई जिले की कमान पुलिस अधीक्षक अनुराग बत्स्य ने संभाली है तब से जनता में उनकी कार्यशैली को लेकर पुलिस पर विश्वास जागा है।अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस अधीक्षक उतरा निवासियों को भयमुक्त समाज दे पाएंगे या नही यह बड़ा सवाल है।