कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले प्रत्येक कार्यकर्ताओं के परिवार से मिले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने व उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना देने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह सीतापुर पधारें। सबसे पहले सिधौली में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकरन रावत के आवास पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोधनी सरैया बिसवां में पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद दीक्षित के आवास पर गए। नगर के नई बस्ती में समाज सेवी अनिल द्विवेदी के आवास पर , महोली में पूर्व ब्लाक प्रमुख मूलचंद वर्मा तथा पचपोखरा में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय चंद्र भाल वर्मा के आवास पर जाकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शोक संतप्त परिवारो को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ हमेशा खड़ी है ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनमोल व परिवार का अभिन्न अंग है ।कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान गवाने वाले कार्यकर्ताओं के पार्टी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार व पार्टी संगठन द्वारा शोक संतप्त परिवार को सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष आनंद दिक्षित के यहां पहुंच कर भावुक हुए तथा परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनका परिवार है तथा किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। वहीं समाजसेवी अनिल द्विवेदी के यहां पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किए थे वह समाज को प्रेरणा देते रहेंगे। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी व योगी सरकार प्रत्येक कोरोना पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों को गोद लेकर उनके जीवन यापन , शिक्षा व बच्चियों की शादी के लिए बाल सेवा योजना लागू की है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार के सतत प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्ति के कगार पर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना रोधी वैक्सीन व देश के 80 करोड़ गरीब व जरूरतमंद लोगों को दीपावली तक मुफ्त अनाज देने का सराहनीय निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले साढे 4 वर्षों में प्रदेश को एक मॉडल प्रदेश बनाया है। उत्तर प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार की कमर टूट चुकी है तथा प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है ।

प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी मुखिया पर कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने का का गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्ष को दिशाहीन बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सक्रियता से काम कर रही हैं सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन तथा दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। प्रत्येक नागरिक की चिंता योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता से कर रही ।इससे पूर्व सिधौली पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष की अटरिया बॉर्डर पर आगवानी की।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस दौरान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा , पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति के चेयरमैन व सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा , विधायक ज्ञान तिवारी , महेंद्र यादव , शशांक त्रिवेदी , सुनील वर्मा , रामकृष्ण भार्गव ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ,दिनेश तिवारी, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, पूनम मिश्रा विश्राम सागर राठौर, दिनेश शर्मा ,राजेश्वर रस्तोगी , संजय मिश्रा ,राजेश शुक्ला ,रोहित सिंह , नैमिष रतन तिवारी , आशा मौर्या , सुधाकर शुक्ला , इंदू सिंह चौहान , जया सिंह ,रामेश्वर प्रसाद , उदित बाजपेई , जितेंद्र मेहरोत्रा , नीरज वर्मा झल्लर , मनोज त्रिवेदी ,पंकज गुप्ता ,पुष्कर गुप्ता , परीक्षित त्रिपाठी ,सलिल सेठ , लोकेश मिश्रा , चंद्र कुमार मिश्रा बापू , रामपाल मौर्य अनूप विश्वकर्मा सचिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।