अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की छः मोटर साइकिले बरामद

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 18.06.21 को पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी गण को घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के कुशल नेतृत्व में गठित थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 18.06.21 को सिरौली के पास से अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के दो अभियुक्तो 1.विशाल पुत्र पुत्तीलाल 2.अमर सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह नि0 गण बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर करीब एक सप्ताह पूर्व बाबाकुटी से चोरी हुई मोटरसाइकिल के संबंध में पंजीकृत मु0 अ0 सं0 206/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी 01 सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी कुल अन्य 05 मोटरसाइकिले बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इसके अतिरिक्त अभियुक्त विशाल के पास से 1 अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर व अभियुक्त अमर सिंह के पास से 1 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद की गयी चोरी की मोटरसाइकिलो को अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद लखनऊ , बाराबंकी व हरदोई में भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी किया गया था। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटर साईकिलों की चोरी करते है व कुछ समय छुपा कर रखने के बाद चोरी किये वाहन कुछ दिन उपयोग करने के पश्चात् ग्राहको को खोजकर कम दामो पर बेच देते है। जो रुपये मिलते है, आपस मे बराबर मे बांट लेते हैँ। गाड़ियो की पहचान छिपाने के लिये कुछ गाड़ियो के नम्बर भी बदल देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी। अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी व कार्यवाही के संबंध में थाना महमूदाबाद पर मु0 अ0 सं0 210/21, 211/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट व मु0 अ0 सं0 212/21 धारा 411/413/420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0 अ0 सं0 210/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 211/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 212/21 धारा 411/413/420 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर

नाम पता अभियुक्त-
1. विशाल पुत्र पुत्तीलाल नि0 बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. अमर सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह नि0 बिलासपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

बरामदगी का विवरण-
1. मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर यू.पी 34 एएफ 4593
2. मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर यू.पी 32 JU 5459
3. मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर आइ-स्मार्ट यू.पी 34 AL 9348
4. मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर यू.पी 30 Y 0776
5. मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्लस यू.पी 34 AS 1187
6. मोटरसाइकिल अपाचे यू.पी 41 AF 1011
7. एक तमंचा व कारतूस 315 बोर
8. एक तमंचा व कारतूस 12 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0 नि0 अमित कुमार दुबे
2. उ0 नि0 एजाज अहमद
3. हे0 का0 रामजीपाल
4. हे0 का0 रंजीत यादव
5. का0 कुलदीप
6. का0 सुनील कुमार
7. का0 दीपक यादव
8. का0 हेमन्त सिह
9. का0 प्रेम कुमार

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विशाल उपरोक्त-
1. मु0 अ0 सं0 206/21 धारा 379/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 211/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 212/21 धारा 411/413/420 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमर सिंह उपरोक्त-
1. मु0 अ0 सं0 NIL/16 धारा 41/411/413 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. मु0 अ0 सं0 186/16 धारा 379/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
3. मु0 अ0 सं0 206/21 धारा 379/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
4. मु0 अ0 सं0 210/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
5. मु0 अ0 सं0 212/21 धारा 411/413/420 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर