जनपद के समस्त थानों पर किया गया बलवा मॉक ड्रिल

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 18.06.2021 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स, सीतापुर परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी व परेड का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित मॉक बलवा ड्रिल का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी , समस्त थाना प्रभारी , प्रत्येक थाने से आये पुलिस बल एवम् फायर सर्विस कर्मी मौजूद रहे।

प्रतिसार निरीक्षक एवम् उनकी टीम द्वारा बल्वाईयो एवम् दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये। जिस हेतु सदैव मानसिक एवम् शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवम् दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/ दक्षिणी द्वारा भी सभी को प्रशिक्षित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/ दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक गण को अपने-अपने सम्बन्धित थानों पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग, उनके अभ्यास, रख-रखाव तथा साफ-सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं थाना महोली, थाना मिश्रिख, थाना सिधौली एवं थाना खैराबाद पर भ्रमण कर अपने समक्ष थानों पर नियुक्त पुलिस बल को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया तथा उपलब्ध समस्त दंगा नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर , क्षेत्राधिकारी मिश्रिख व क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया।