अवैध होटलों की हुई शिकायत , कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता लेगा उच्च न्यायालय कि शरण ,

रिपोर्ट शरद द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में सर्कुलर रोड पर आवासीय जमीन पर रसूखदार लोगो ने सत्ता के संरक्षण में अपने अवैध होटल बनवा दिए है वैसे तो इस प्रकरण की पूर्व में कई बर शिकायत हो चुकी है यहां तक कि ध्वस्तीकरण का आदेस तक हो चुका है लेकिन कोई प्रभावशाली कार्यवाही नही हो सकी है।वर्ष 2018 में पिटीशनर सुरेश चंद्र गुप्ता व सुशील गुप्ता द्वारा दाखिल की गई एक रिट पिटीशन में उच्च न्यायालय ने अवैध होटलों के संबंध में एक महवपूर्ण आदेस किया था।जिस आदेस के तहत अभी तक यह होटल बचते आ रहे थे।

आपको बताते चले कि रसूखदार लोगो ने आवासीय प्लॉट का आवंटन कराया और उन जमीनों पर नियमविरुद्ध कर्सियल कॉम्प्लेक्स बनवा दिया।आवास विकास परिषद कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस देने का खेल खेलता रहा। इन कर्सियल कॉम्प्लेक्स में महेंद्र प्लाजा,बंसन्त टेडर्स,होटल डी0 एस0 ग्रांड ,रामा पैलेस मुख्य है। जब इस बारे में शिकायतकर्ता से बात की गई तो बताया कि अगर आवास विकास परिषद व हरदोई की ब्यूरोक्रेसी कोई कार्यवाही नही करती है तो उच्च न्यायालय की शरण मे यह प्रकरण ले जाया जाएगा।