मदरसे में आधुनिकीकरण में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से हुई धोखाधड़ी

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर शहर की एक युवती निवासी मन्नी चौराहा थाना कोतवाली जनपद सीतापुर की रहने वाली है जोकि मदरसा अली हसनैन मेमोरियल स्कूल इस्लामबाग पुराना सीतापुर में अध्यापिका के पद पर कार्य कर रही थी स्कूल के ही प्रबंधक सलमान पुत्र मेहंदी हसन निवासी मोहल्ला इस्लामबाग सीतापुर इन्हीं के स्कूल में 2015 से ₹600 प्रति माह पर नौकरी कर रही थी स्कूल के प्रबंधक सलमान ने पीड़ित युवती से कहा तुम्हें यहां पर काफी समय हो गया है नौकरी करते हुए अगर तुम मुझे ₹50000 रुपया दे दो तो हम तुम्हारी सरकारी नौकरी इसी स्कूल में लगवा देंगे युवती को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके ₹40500 किसी तरह से इंतजाम करके सलमान को दे दिया फिर जिसके बाद युवक ने एक और जाल फेंक कर पीड़ित युवती से पैसे ऐंठने का एक जाल फेंका कि तुम्हारे पास डीएलएड की डिग्री नहीं है ।

इसी वजह से नौकरी लगने में दिक्कत आ रही है क्यों ना पहले तुम डीएलएड की डिग्री हासिल कर लो उसके बाद तुम्हारी नौकरी की बात तो हमने कर ही ली है फिर उसने कहा मैं एक लोगों को जानता हूं जो डी एल एड की डिग्री दिलवा देंगे जिसके फॉर्म भरने के नाम पर धीरे-धीरे कई बार किस्तों में ₹45000 रुपया धोखाधड़ी करके युवती से ले लिया धीरे-धीरे समय निकलता गया सालों बीत जाने के बाद युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने लगा फिर उसने एक दिन पूछा कि ना तो आप मेरी नौकरी लगवा रहे हो और ना ही डीएलएड की डिग्री मिली है और आपने हमारी नौकरी का भी पैसा नहीं दिया इसी तरह नौकरी का आश्वासन के नाम पर उसने एक फर्जी लेटर भी पीड़ित युवती को दे दिया और बोल दिया कि यह किसी को दिखाना नहीं यह तुम्हारी नौकरी का है फिर भी नौकरी ना लगते देख युवती ने सलमान से पूछा फिर उसको आश्वासन देते देते 5 साल बीत गए पीड़ित युवती को ना ही उसकी सैलरी मिली और तो और युवती से कभी नौकरी के नाम पर तो कभी डीएलएड की डिग्री दिलाने के नाम पर धीरे-धीरे लाखों रुपए वसूल दिए अब जब स्कूल के प्रबंधक सलमान से अपना रुपया वापस मांगा तो उसने कह दिया जो भी तुमसे हो सके वह कर लो पुलिस में जाना है पुलिस में चली जाओ वह भी हमारा कुछ नहीं कर पाएगी और ज्यादा अगर इधर-उधर बात फैलाई तो तुमको और तुम्हारे परिवार को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा।

फिर जब अपने साथियों से इस बारे में बताया तो उन लोगों ने भी बताया कि सलमान ने हमसे भी नौकरी के नाम पर पैसा लिया है पीड़ित युवती का मानना है कि उसने उसके ही साथ नहीं कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है।

युवती ने काफी बातचीत करने के बाद जब उसका पैसा नहीं वापस मिला तब उसके पास एक ही रास्ता बचा पीड़ित युवती ने अपनी रिपोर्ट नगर कोतवाली में दे दी है अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित युवती का कहना है आरोपी प्रबंधक सलमान को कोतवाली में बैठा लिया गया है अब उसके साथ जो भी हुआ वह और आगे किसी के साथ ना हो पाए मुझे मेरा पैसा दिलवा दीजिए और दोषी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए।

शहर कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहीं हैं जब प्रबंधक सलमान के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस नाम का युवक हमारी कोतवाली में कोई भी नहीं है जबकि पीड़ित युवती का कहना है कि कल जब मैं कोतवाली गई थी तो आरोपी युवक उन्हीं की हिरासत में था अब पीड़ित युवती को कैसे न्याय मिलेगा वह योगी सरकार और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है कि उसको न्याय दिलाया जाए।