गांव-गांव जाकर महिलाओं को किया जागरुक 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
दिनांक 29.06.2021 को पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में संचालित सात दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सर्वसंबंधित को महिलाओं एवम् बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में आज-एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना मिश्रिख के ग्राम हुमांयुपुर में वहां उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं के साथ गुड टच/बैड टच के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें आत्मरक्षा के तरीको के संबंध में बताया गया साथ ही बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के उपयोगिता के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त बालिकाओं को पढ़ाई के अतिरिक्त विभिन्न कौशलो जैसे कढ़ाई, सिलाई, बुनाई आदि को सीख कर आत्मनिर्भर बनने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया।

थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा ग्रामसभा बरी, ग्राम चंदौरा व रमुआपुर कालिका में, थाना महोली पुलिस टीम द्वारा उरदौली व दातापुर, थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जगदीशपुर व खालेपुरवा, थाना सकरन द्वारा ग्राम गयादीनपुरवा व इटावा, थाना तंबौर द्वारा ग्राम काशीपुर व गोबिंदापुर, थाना रेउसा द्वारा, थाना अटरिया द्वारा कुंवरपुर व जयपालपुर, थाना पिसावां द्वारा दधनामऊ , थाना सदरपुर द्वारा देवियापुर, थाना संदना द्वारा कुचलाई , थाना कमलापुर द्वारा हरदी व हरदीपुरवा, थाना नैमिषारण्य द्वारा असरफनगर, थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा नौव्वा अम्बरपुर व सहादतनगर, थाना कोतवाली देहात द्वारा ग्राम पगरोई, हुसैनगंज व राठौरपुर ,

थाना थानगांव द्वारा ग्राम मानपुर इटिया, थाना तालगांव द्वारा ग्राम मदनापुर, थाना बिसवां द्वारा ग्राम टेड़वा कलां तथा अन्य थानों द्वारा भी गांव-गांव जाकर वहां उपस्थित महिलाओं/ बच्चों को उनकी सहायता, सुविधा एवम् निजता के दृष्टिगत स्थापित किये गये महिला हेल्पडेस्क के बारे में बताया गया एवम् तत्काल सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 102, 108, 181, 1076, 1098 आदि को बिना संकोच प्रयोग हेतु अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी को महिला संबन्धी विभिन्न कानूनों जैसे ट्रिपल तलाक, धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, पॉक्सों एक्ट व छेड़छाड़ आदि से संबन्धित धाराओं/कानूनों के संबंध में जागरुक किया गया।